Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-30 07:49 GMT
Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने M-सीरीज का नया हैंडसेट Galaxy M42 5G (गैलेक्सी एम42 5जी) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की बिक्री 1 मई से अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

बात करें कीमत की तो, Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। हालां​कि इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए जिसे फिलहाल 21,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Vivo V21 5G हुआ लॉन्च, जानिए भारत के सबसे पतले स्मार्टफोन की खूबियां

Samsung Galaxy M42 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20M मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy Book Pro और Galaxy Book Pro 360 लॉन्च

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

 
 


 

Tags:    

Similar News