स्केप टीवी ने भारत में लॉन्च की एलईडी और क्यूएलईडी की बड़ी रेंज, कीमत 13,990 से शुरू

स्मार्ट टीवी स्केप टीवी ने भारत में लॉन्च की एलईडी और क्यूएलईडी की बड़ी रेंज, कीमत 13,990 से शुरू

Manmohan Prajapati
Update: 2022-06-03 11:52 GMT
स्केप टीवी ने भारत में लॉन्च की एलईडी और क्यूएलईडी की बड़ी रेंज, कीमत 13,990 से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वदेशी कंपनी स्केप टीवी SCAPE TV ने भारत में अपनी तीन नई टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। इन सीरीज के तहक कंपनी ने कई टीवी मॉडल को बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 13,990 रुपए रखी गई है। कंपनी का कहना है कि सभी टीवी मेड इन इंडिया हैं, जो कि हाई एंड और प्रीमियम क्वॉलिटी देने में सक्षम हैं। 

कंपनी की IPS पैनल वाली टीवी 32 इंच, 40 इंच, UHD 43 इंच, UHD 50 इंच और UHD 65 इंच साइज में उपलब्ध होगी। जबकि 4k रिजॉल्यूशन वाली QLED TV 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 86 इंच की साइज में 
उपलब्ध होगी। हालांकि OLED TV सिर्फ 65 इंच मॉडल में उपलब्ध होगी। 

IPS स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन 
यह टीवी 13,990 रुपए की कीमत में आता है। 32 इंच साइज वाले इस टीवी में एचडी रेडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 10W के दो स्पीकर दिए गए हैं। खास बात यह कि कम कीमत में आने वाली इस टीवी में DOLBY ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड आधारित 9.0 CLOUD मिलेगा। इस टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

QLED TV स्पेसिफिकेशन
कंपनी का प्रीमियम और सबसे महंगा टीवी 65 इंच साइज के साथ आता है। यह OLED टीवी है जिसकी कीमत 1,29,990 रुपए है। इसमें WALE OS Android 9.0 मिलता है और बेहतर साउंड के लिए इसमें 60W का स्पीकर दिया गया है, जो कि साउंड ट्यूब + डॉल्बी एटीएमओएस के साथ आता है। साथ ही इसमें नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। इस टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

 

Tags:    

Similar News