Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-31 08:35 GMT
टीम डिजिटल,  नोकिया 3310 के बाद नोकिया के सबसे ज्यादा चर्चा में रहे एंड्रॉयड फोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 की भारत में बिक्री को लेकर खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 15 जून 2017 से नोकिया के इन तीनों स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में शुरू होगी।

बता दें कि नोकिया और एचएमडी ग्लोबल के ये तीनों फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च हुए थे। सबसे पहले नोकिया 3 की बात करें तो इसकी कीमत 10,000 रुपये, नोकिया 5 की कीमत, 15,000 रुपये और नोकिया 6 की कीमत 18,000 तक हो सकती है।

नोकिया 6 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, साथ में 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, एंड्रॉयड 7.0 नूगट, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी है। वहीं नोकिया 5 में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3000mAh की बैटरी होगी।

नोकिया 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर है, 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 2650mAh की बैटरी है। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

]]>

Similar News