Sound One ने पेश किया ब्लूटूथ हेडफोन V9, जानें कीमत

Sound One ने पेश किया ब्लूटूथ हेडफोन V9, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-18 08:20 GMT
Sound One ने पेश किया ब्लूटूथ हेडफोन V9, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी साउंड वन (Sound One) ने भारत में अपना एक नया वायरलेस हेडफोन V9 लॉन्च कर दिया है। इस वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन में माइक का भी सपोर्ट भी दिया गया है, ऐसे में आप इसके जरिए फोन पर आसानी से बात कर सकते हैं। यह फोल्डेबल है यानी कि इसे आसानी से मोड़ा भी जा सकता है। 

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 3,490 रुपए रखी गई है, लेकिन कंपनी के लॉन्च ऑफर के तहत आप इसे 1,390 रुपए में खरीद सकते हैं। Sound One V9 को अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम से खरीदा जा सकता है।

कनेक्टिविटी
इस हेडफोन को फोन, टैब, लैपटॉप और कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ 1.5 मीटर का केबल भी दिया जा रहा है, जिससे आप बिना बैटरी खर्च किए इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। जिससे आप अधिक सॉन्ग रख सकते हैं। 

बैटरी
Sound One के इस ब्लूटूथ हेडफोन में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। कंवनी का दावा है कि इसकी रेंज 33 फीट तक है। इसका बैटरी बैकअप 8 घंटे तक तक का है, यानी इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी को 2-3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। वहीं इसकी स्टैंडबाय टाइम 30 घंटे की है। 

Tags:    

Similar News