Vivo भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है Y75 5G, जानें कितना होगा खास

5G स्मार्टफोन Vivo भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है Y75 5G, जानें कितना होगा खास

Manmohan Prajapati
Update: 2022-01-22 12:14 GMT
Vivo भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है Y75 5G, जानें कितना होगा खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में जल्द अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। असकी तैयारी लगभग हो चुकी है। दरअसल, हाल ही में Vivo Y75 5G को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट के अनसुार, इस स्मार्टफोन को 26 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

इस फोन को लेकर अब तक कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। जिसके अनुसार, Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को Dimensity 700 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 5000mAh बैटरी मिल सकती है। आइए जानते हैं संभावित स्पेसिफिकेशन...

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 2,408×1,080 पिक्सल का रेजोल्यूशन देने में सक्षम होगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 50-मेगापिक्सल या फिर 64-मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है।

फोन एंड्राइड 12 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करेगी।। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं पावर के लिए इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News