5G स्मार्टफोन: Vivo S6 हुआ लॉन्च, इसमें है 8GB रैम और 32 सेल्फी कैमरा

5G स्मार्टफोन: Vivo S6 हुआ लॉन्च, इसमें है 8GB रैम और 32 सेल्फी कैमरा

Manmohan Prajapati
Update: 2020-04-01 08:59 GMT
5G स्मार्टफोन: Vivo S6 हुआ लॉन्च, इसमें है 8GB रैम और 32 सेल्फी कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने अपने बहुप्रतीक्षित हैंडसेट Vivo S6 5G (विवो एस6 5जी) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 8GB रैम दी गई है। वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए यह फोन खास है। यूजर्स को इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इसे चीनी मार्केट में उपलब्ध कराया है। चीन की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए यह उपलब्ध करा दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

Samsung Galaxy Z Flip का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

कीमत
Vivo S6 5G को 2698 चीनी युआन (करीब 28,600 रुपए) में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2998 चीनी युआन (करीब 31,880 रुपए) है। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Vivo S6 5G में 6.44 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। यह 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दी गई है। 

कैमरा
बात करें कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

अब Whatsapp स्टेटस में नहीं लगा सकेंगे 30 सेकेंड की वीडियो

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित फनटच OS 10 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 980 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी76 एमपी5 जीपीयू दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News