Vivo ने लॉन्च किया बेजल-लेस डिस्प्ले वाला Vivo X21s, जानें फीचर्स

Vivo ने लॉन्च किया बेजल-लेस डिस्प्ले वाला Vivo X21s, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2018-11-10 06:47 GMT
Vivo ने लॉन्च किया बेजल-लेस डिस्प्ले वाला Vivo X21s, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo ने अपनी X सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo X21s  को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी है। इसमें आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को मिड रेंज में शामिल किया है। इसमें 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज क्षमता मिलती है। इस फोन को स्टारी नाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार चीनी बाजार में इस फोन की कीमत 2,498 चीनी युआन (लगभग 26,100 रुपए) है।

डिस्प्ले
X21s में 6.41 इंच की FHD+ Super AMOLED बेजल-लेस डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है वहीं स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो Vivo X21s में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। ये दोनों कैमरे ऑटोफोकस व मोनोक्रोम फ्लैश से लैस हैं। इसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल व सेकंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 24.8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस फोन में 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।  

कनेक्टिविटी
इस फोन में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, GLONASS, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

बैटरी
फोन मे पावर के लिए 3400 mAh की बैटरी दी गई है। 

Similar News