नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y95, जानें खूबियां

नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y95, जानें खूबियां

Manmohan Prajapati
Update: 2018-11-14 10:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी  Vivo ने अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y95 फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इसके बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 13,999 फिलीपींस पीसो (करीब 19,100 रुपए) रखी गई है। इस फोन में स्टारी नाइट ब्लैक और ऑरोरा रेड कलर का विकल्प दिया गया है। 

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच IPS HD+ नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका पिक्सल डेनसिटी 270 ppi है। इसकी स्क्रीन को कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर शामिल है। कैमरा LED फ्लैश और PDF के साथ आता है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 4 GB रैम दी गई है। वहीं इंटरनल मेमोरी 64 GB दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता ​है। इसमें 1.9 गीगाहर्ट्जज 64-बिट स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें अड्रेनो 505 GPU है। 

कनेक्टिविटी 
इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, 4G LTE, Bluetooth, OTG, GPS, GLONASS आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर, फेस अनलॉक और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।  

बैटरी 
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4030mAh की बैटरी दी गई है। 


 

Similar News