न्यू लॉन्च: Xiaomi ने लॉन्च की Mi 10 सीरीज, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा

न्यू लॉन्च: Xiaomi ने लॉन्च की Mi 10 सीरीज, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा

Manmohan Prajapati
Update: 2020-02-14 11:00 GMT
न्यू लॉन्च: Xiaomi ने लॉन्च की Mi 10 सीरीज, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने लंबे समय से चर्चा में रहने वाली अपनी Mi 10 (एमआई 10) सीरीज को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। दोनों ही फोन फोटोग्राफी के लिए खास हैं और इनमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आने वाले दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल जानते हैं Mi 10 के बारे में, जो कि तीन कलर ऑप्शन्स टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आइस ब्लू में उपलब्ध है।  

Mi 10 को कंपनी ने CNY 3,999 (करीब 40,000 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (करीब 43,000 रुपए) है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट 12GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 47,000 रुपए) रखी गई है। 

Huawei Nova 7i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा

Mi 10 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Mi 10 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन दी गई है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQoo 3 स्मार्टफोन 17 फरवरी को होगा लॉन्च

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,780 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Tags:    

Similar News