तेलंगाना में कोरोना के 1,050 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना के 1,050 नए मामले

IANS News
Update: 2020-11-14 10:30 GMT
तेलंगाना में कोरोना के 1,050 नए मामले
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोना के 1
  • 050 नए मामले

हैदराबाद, 14 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,050 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.56 लाख हो गई है, जबकि 1,736 और मरीज ठीक हुए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 232 मामले सामने आए। इसके बाद मेडचल मालकजगिरी जिले में 90, रंगारेड्डी में 75,भद्राद्री कोठागुडेम में 47, खम्मम में 61, करीमनगर में 49 सिद्दीपेट में 36, जगितयल और महबूबाबाद में 21, संगारेड्डी मे 29 मामले सामने आए हैं।

दक्षिणी राज्य में चार और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1,401 लोगों की मौत हो चुकी है।

तेलंगाना में इस दौरान कोरोनावायरस से 1,736 मरीज रिकवर हुए हैं, जिससे वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2.38 हो गई है।

2.56 लाख मामलों में से 16,404 मामले सक्रिय हैं।

एवाईवी/आरएचए

Tags:    

Similar News