चीन में कोरोना के 127 नए मामले

चीन में कोरोना के 127 नए मामले

IANS News
Update: 2020-07-31 18:30 GMT
चीन में कोरोना के 127 नए मामले
हाईलाइट
  • चीन में कोरोना के 127 नए मामले

बीजिंग, 31 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 30 जुलाई को चीन की मुख्यभूमि में नये कोरोना वायरस के 127 नये मामले सामने आये, जिनमें 123 स्थानीय मामले और बाहर से आने वाले 4 मामले शामिल हैं। स्थानीय मामलों में शिनच्यांग के 112 और ल्योनिंग के 11 मामले दर्ज हैं। उस दिन कोरोना से किसी की मौत होने की रिपोर्ट नहीं है।

30 जुलाई की रात 12 बजे तक चीन की मुख्यभूमि में कोरोना के कुल 684 पुष्ट मामले हैं और चिकित्सक निगरानी में कुल 18461 लोग हैं। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 84292 है और मारे गयो लोगों की संख्या 4634 है।

इसके अलावा हांगकांग, मकाओ और ताईवान से 3664 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 3151 मामले हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News