महाराष्ट्र में कोरोना के 134 नए मामले, धारावी में संक्रमितों की संख्या 43 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना के 134 नए मामले, धारावी में संक्रमितों की संख्या 43 हुई

IANS News
Update: 2020-04-12 09:30 GMT
महाराष्ट्र में कोरोना के 134 नए मामले, धारावी में संक्रमितों की संख्या 43 हुई

मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से अकेले मुंबई से 113 हैं। इसके बाद अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,895 पर पहुंच गई है।

मध्य मुंबई में बसी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में 15 नए मामले आने के बाद यहां संक्रमित रोगियों की संख्या 43 पर पहुंच गई है।

धारावी में कम से कम 4 मौतें चुकी हैं। पुलिस, नागरिक और स्वास्थ्य अधिकारियों ने लगातार काम करते हुए 2.25 वर्ग किलोमीटर को लॉकडाउन कराया है, जिसमें 800,000 लोग रहते हैं।

इस झुग्गी बस्ती के 15 नए मामलों में से 9 लोग एक कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे, जिसकी मौत हो चुकी है। अब यहां अधिकारी उच्च जोखिम वाले सभी लोगों की जांच कर रहे हैं।

यहां से निकटवर्ती दादर क्षेत्र में मध्यम और उच्च-मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं, यहां भी रात से 13 नए मामले मिलने से चिंता बढ़ गई है।

मुंबई में 113 मामलों के अलावा, ठाणे (12), पुणे (5), पालघर (2), रायगढ़ और अमरावती (एक-एक) मिलाकर कुल 134 नए मामले आए हैं। राज्य में अब कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 1895 पर पहुंच गई है।

कोविड-19 के कारण अब तक 127 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

Tags:    

Similar News