मप्र में 294 नए मरीज, अब तक 290 मौतें

मप्र में 294 नए मरीज, अब तक 290 मौतें

IANS News
Update: 2020-05-24 18:00 GMT
मप्र में 294 नए मरीज, अब तक 290 मौतें

भोपाल, 24 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ मरीजों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में 294 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या 290 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के बताया गया है कि राज्य में मरीजों की संख्या 6,665 हो गई है। इंदौर में 75 नए मरीज आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3008 हो गई है। राजधानी भोपाल में 50 मरीजों के साथ नए मरीजों की संख्या 1241 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 553 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, राज्य में 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हुई है और मरने वाले मरीजों की संख्या 290 हो गई है। अब तक इंदौर में 114, भोपाल में 45, उज्जैन में 53 मरीजों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक 3408 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर के 1412 और भोपाल के 788 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ हुए लोग अगर चाहें तो अपने लहू का थोड़ा-सा प्लाज्मा दान कर दूसरे संक्रमितों की जान बचा सकते हैं।

Tags:    

Similar News