मप्र में कोरोना से 36 मौतें, 451 मरीज, इंदौर में अफसरों की तैनाती

मप्र में कोरोना से 36 मौतें, 451 मरीज, इंदौर में अफसरों की तैनाती

IANS News
Update: 2020-04-10 18:00 GMT
मप्र में कोरोना से 36 मौतें, 451 मरीज, इंदौर में अफसरों की तैनाती

भोपाल, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इंदौर में तीन और मौतें हुई हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा 36 हो गया है, जबकि राज्य में मरीजों की संख्या 451 हो गई है। इंदौर की स्थिति को देखते हुए वहां बड़े पैमाने पर अफसरों की तैनाती की गई है।

राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा 235 मरीज इंदौर में हैं। वहीं भोपाल में आंकड़ा 116, जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 14, बड़वानी में 14, विदिशा में 4, होशंगाबाद 6, खंडवा में 5, देवास में 3, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, धार, रायसेन, श्योपुर, सागर, शाजापुर व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह कुल मरीजों की संख्या 451 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में तीन और मौतें होने से राज्य में मौतों की सख्ंया 36 हो गई है। अब तक इंदौर में 26, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो और भोपाल, देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। राज्य में अब तक 37 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें सबसे ज्यादा 29 इंदौर से हैं।

इंदौर के हालात पर काबू पाने के लिए बड़े अफसरों की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है कि व्यवस्था की दृष्टि से इंदौर को जोनों में बांटा जा रहा है और अफसरों को तैनात किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सामाजिक, राजनीतिक व अन्य संगठनों से सहयोग की अपील की गई है।

Tags:    

Similar News