न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 5 नए मामले

न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 5 नए मामले

IANS News
Update: 2020-09-02 12:00 GMT
न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 5 नए मामले
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस के 5 नए मामले

वेलिंग्टन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में बुधवार को पांच नए कोरोनावायरसमामलों की पुष्टि हुई है, जिससे यहां इस महामारी से संक्रमित होने वाले की संख्या बढ़कर 1,406 हो गई है।

नए मामलों में दो मामले, आईसोलेशन सेंटर और तीन मामले स्थानीय संपर्क है।

सिंहुआ न्यूज एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि दो मामलों में, पहले में एक 30 वर्षीय महिला 28 अगस्त को दुबई से लौटी थी, वहीं दूसरे मामले में उसी दिन उज्बेकिस्तान से दुबई के रास्ते एक बच्चा लौटा था।

दोनो मरीज को ऑकलैण्ड क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अन्य तीन नए पॉजिटिव मामले स्थानीय संपर्क से हैं, उनको सेल्फ आईसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड डेली कोरना ब्रीफिंग में कहा, 11 अगस्त से हमारी कॉटेक्ट ट्रेसिंग टीम ने 3,192 करीबी संपर्क का पता लगाया है, जिसमें 2,992 को सेल्फ क्वारंटीन कर दिया गया है, हम अतिरिक्त संपर्को का पता लगा रहे हैं।

सोमवार से न्यूजीलैंड में सर्वाजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग अनिवार्य हो गया है।

एवाईवी/आरएचए

Tags:    

Similar News