अफगानिस्तान में कोरोना के 60 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 35,988 हजार पहुंची

अफगानिस्तान में कोरोना के 60 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 35,988 हजार पहुंची

IANS News
Update: 2020-07-24 14:00 GMT
अफगानिस्तान में कोरोना के 60 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 35,988 हजार पहुंची
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान में कोरोना के 60 नए मामले
  • संक्रमितों की संख्या 35
  • 988 हजार पहुंची

काबुल, 24 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 60 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद यहां मामलों की संख्या बढ़कर 35,988 हो गई है। इसकी जानकारी सर्वाजनिक स्वास्थ मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट ने मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बीते 24 घंटों में यहां वायरस से 14 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना वायरस से 1,225 लोगों की मौत हो गई है।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान कुल 52 मरीज को ठीक कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे देश में इस वायरस से अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 24,537 हो गई है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को अफगानिस्तान में 201 लोगों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया था।

अफगान स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सरकारी दिशानिर्देशों का पालन और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है।

Tags:    

Similar News