मप्र में कोरोना के 632 नए मरीज, और 10 मौतें

मप्र में कोरोना के 632 नए मरीज, और 10 मौतें

IANS News
Update: 2020-07-23 17:30 GMT
मप्र में कोरोना के 632 नए मरीज, और 10 मौतें
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के 632 नए मरीज
  • और 10 मौतें

भोपाल, 23 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े 25 हजार के करीब पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 632 मरीज सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 10 मरीजों की मौत हुई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 25474 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 632 मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 131 मरीज भोपाल में मिले हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 4800 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 118 मरीज मिले और यहां संख्या 6457 हो गई है।

राज्य में कोरोना से बीते 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 780 हो गई है। सबसे ज्यादा 301 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल में अब तक 148 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अब तक 17359 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 7335 है।

Tags:    

Similar News