बिहार में कोरोना के कुल 6475 मरीज, अब तक 36 की मौतें

बिहार में कोरोना के कुल 6475 मरीज, अब तक 36 की मौतें

IANS News
Update: 2020-06-14 17:00 GMT
बिहार में कोरोना के कुल 6475 मरीज, अब तक 36 की मौतें

पटना, 14 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 6,475 पहुंच गई, जबकि वायरस संक्रमण से अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, हालांकि राहत की बात यह है कि 3,975 लोग अबतक स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि अब तक कुल 1,23,629 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में कोरोना पजिटिव मरीजों की संख्या 6,475 हो गई है।

उन्होंने बताया, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 172 नए पजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 289 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 3,975 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 62 प्रतिशत से अधिक है। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,343 सक्रिय मरीज हैं।

उन्होंने बताया कि तीन मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 4,449 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 72 प्रतिशत है।

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में 904 ब्लॉक क्वोरंटीन सेंटर हैं, जिसमें 11,043 लोग हैं। ब्लॉक क्वोरंटीन सेंटर में अब तक 15,33,396 लोग रह चुके हैं, जिसमें से 15,22,353 लोग क्वोरंटीन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,510 श्रमिक स्पेषल ट्रेनों के माध्यम से 21,19,353 लोग बिहार पहुंच चुके हैं।

Tags:    

Similar News