गुरुग्राम में कोरोना के 649 नए मामले, 4 की मौत

गुरुग्राम में कोरोना के 649 नए मामले, 4 की मौत

IANS News
Update: 2020-11-22 17:30 GMT
गुरुग्राम में कोरोना के 649 नए मामले, 4 की मौत
हाईलाइट
  • गुरुग्राम में कोरोना के 649 नए मामले
  • 4 की मौत

गुरुग्राम, 22 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में रविवार को कोरोना के 649 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच शहर में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 263 हो गई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के मामले अब बढ़कर 44,206 हो गए हैं।

शहर में अब 5,693 एक्टिव केस हो गए हैं। अब तक कुल 38,250 लोग रिकवर हुए हैं, जिसमें रविवार को रिकवर हुए 638 मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बीते दो दिनों में वृद्धि हुई है।

गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा, पिछले दो दिनों से हम कोरोनावायरस जांच में 600 से अधिक पॉजिटिव मामले पा रहे हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

एवाईवी/एसजीके

Tags:    

Similar News