केरल में कोरोना के 6,491 नए मामले

केरल में कोरोना के 6,491 नए मामले

IANS News
Update: 2020-11-25 16:31 GMT
केरल में कोरोना के 6,491 नए मामले
हाईलाइट
  • केरल में कोरोना के 6
  • 491 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 25 नवंबर (आईएएनएस)। केरल में बुधवार को कोरोनावायरस के 6,491 नए मामले सामने आए।

राज्य स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलेजा ने कहा कि बीते 24 घंटों में 66,042 सैंपलों के टेस्ट में 6,491 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 5,770 कोरोना संक्रमित रोगी रिकवर हो चुके हैं, जिससे कोरोवायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5,11,008 पहुंच गई है।

इस दौरान 26 कोविड रोगियों की मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,121 हो गया है।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 65,106 है, वहीं यहां 546 हॉटस्पॉट हैं।

राज्य भर के 16,060 विभिन्न अस्पतालों में 3,14,676 मरीज निगरानी में हैं।

एवाईवी/एएनएम

Tags:    

Similar News