मप्र में कोरोना के 652 नए मरीज, और 17 मौतें

मप्र में कोरोना के 652 नए मरीज, और 17 मौतें

IANS News
Update: 2020-08-05 18:30 GMT
मप्र में कोरोना के 652 नए मरीज, और 17 मौतें

भोपाल, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 652 मरीज सामने आए, इसी अवधि में और 17 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 35 हजार 734 हो गई है। बीते 24 घंटों में 652 मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 150 मरीज भोपाल में सामने आए हैं और यहां कुल मरीज 7115 हो गए। वहीं, इंदौर में मरीजों की संख्या 7857 है। यहां बीते 24 घंटों में यहां 122 मरीज सामने आए हैं।

राज्य में मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा 929 पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में अब तक 322 मरीजों की मौत हो चुकी है, तो भोपाल में 197 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 650 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 8741 है।

एसएनपी

Tags:    

Similar News