उप्र : चित्रकूट में कोरोना के 7 नए मामले, कुल संख्या 15 हुई

उप्र : चित्रकूट में कोरोना के 7 नए मामले, कुल संख्या 15 हुई

IANS News
Update: 2020-05-18 09:30 GMT
उप्र : चित्रकूट में कोरोना के 7 नए मामले, कुल संख्या 15 हुई

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 18 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रविवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित सात नए मरीजों की पुष्टि के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 14 सक्रिय (एक्टिव) मामले हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनोद कुमार ने बताया, प्रयागराज से रविवार रात सात और नए कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई हैं। इन नए मरीजों के साथ जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें अभी 14 सक्रिय मामले हैं।

उन्होंने बताया, मेडिकल कॉलेज बांदा से एक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुका है। नए सात में से पांच व्यक्ति हाल ही में मुंबई से आए प्रवासी मजदूर हैं, जो एकांतवास में थे।

सीएमओ ने कहा, मरीजों के गांवों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags:    

Similar News