बिहार में कोरोना के 72 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1495 पहुंची

बिहार में कोरोना के 72 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1495 पहुंची

IANS News
Update: 2020-05-19 17:01 GMT
बिहार में कोरोना के 72 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1495 पहुंची

पटना, 19 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में मंगलवार को जहानाबाद जिले के 31 पॉजिटिव मामलों सहित विभिन्न जिलों के 72 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1495 पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 72 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1495 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया, इन 72 लोगों में जहानाबाद के 31, बेगूसराय के 12, नवादा व औरंगाबाद के 4-4, गया, सुपौल व अरवल के 3-3, कैमूर बक्सर, शेखपुरा, मधेपुरा व भागलपुर के 2-2 तथा समस्तीपुर व पटना के एक-एक लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया।

राहत देने वाली बात है कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 534 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया, अब तक कुल 50,563 जांच की गयी है, जिसमे कोविड -19 के 1495 पजिटिव मामले मिले हैं। इस प्रकार 2़95 प्रतिशत व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2007 सैम्पल की जांच में 116 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही पिछले 24 घंटे में 40 व्यक्ति ठीक हो कर घर जा चुके हैं। अब तक 534 लोग स्वस्थ हुए हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 14,910 प्रवासी व्यक्तियों की जांच में 753 व्यक्ति पजिटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जांच की क्षमता बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। अब तक 14 जगहों पर जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी 38 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है, जिसमें सबसे अधिक 167 मरीज पटना में पाए गए हैं।

Tags:    

Similar News