लाओस में डेंगू के मामले 7928 हुए

लाओस में डेंगू के मामले 7928 हुए

IANS News
Update: 2020-11-26 13:01 GMT
लाओस में डेंगू के मामले 7928 हुए
हाईलाइट
  • लाओस में डेंगू के मामले 7928 हुए

वेंटेन, 26 नवंबर (आईएएनएस)। लाओस में डेंगू के मामले बढ़कर 7928 हो गए हैं। इस बीमारी से अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक 1823 पीड़ित राजधानी वेंटेन में हैं।

लाओस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को मच्छरों के पनपने के सभी सम्भावित स्थानों को पानी से खाली करने को कहा है।

जेएनएस

Tags:    

Similar News