इंदौर में कोरोना से एक और डाक्टर की मौत

इंदौर में कोरोना से एक और डाक्टर की मौत

IANS News
Update: 2020-06-09 13:00 GMT
इंदौर में कोरोना से एक और डाक्टर की मौत

इंदौर/भोपाल, 9 जून (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण के कारण हॉटस्पॉट बन चुके मध्यप्रदेश के इंदौर में एक और चिकित्सक की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना योद्धा चिकित्सक डॉ.अजय जोशी का कोरोनो के कारण निधन पर शोक व्यक्त किया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इंडेक्स चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ. अजय जोशी कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे थे, और इसी दौरान वह भी संक्रमित हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगभग एक पखवाड़े उनका इलाज चला और मंगलवार को उनका निधन हो गया।

डॉ. जोशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा, इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अजय जोशी कोरोना मरीजों की सेवा करते-करते स्वयं संक्रमित हो गए। ऐसे सेवाभावी कोरोना वॉरियर के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

इंदौर में इससे पहले दो चिकित्सकों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना संक्रमण के चलते दो पुलिस अफसर भी प्राण गंवा चुके हैं।

Tags:    

Similar News