एप्पल 17 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है एआरएम पावर्ड मैक डेस्कटॉप

एप्पल 17 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है एआरएम पावर्ड मैक डेस्कटॉप

IANS News
Update: 2020-10-19 12:01 GMT
एप्पल 17 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है एआरएम पावर्ड मैक डेस्कटॉप
हाईलाइट
  • एप्पल 17 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है एआरएम पावर्ड मैक डेस्कटॉप

सैन फ्रांसिस्को, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्लोबल टेक जाएंट एप्पल 17 नवम्बर को अपना पहला एआरएम चिप युक्त मैक डेस्कटॉप लॉन्च कर सकता है।

टिप्सटर जॉन प्रोसर के मुताबिक एप्पल अगले महीने एआरएम मैक इवेंट आयोजित कर सकता है, जहां वह इंटेल प्रोसेसर को रिप्लेस करते हुए अपने पहले एआरएम चिप वाले मैक लैपटॉप के अवतरण की घोषणा करेगा।

जून में आयोजित डब्ल्यूडब्ल्यूजडीसी कॉन्फ्रेंस में एप्पल ने कहा था कि वह इंटेल से एआरएम चिपसेट पर जा रहा है।

ऐसा करते हुए एप्पल 40 से 60 फीसदी बजट बचा सकता है। नया प्रोसेसर विंडो पीसी की तुलना में मैक डेस्कटॉप्स को नई विशेषताएं भी देगा।

इससे एप्पल को कीमतें कम करने की भी आजादी मिलेगी और वह खासतौर पर लोवर-एंट लैपटॉप्स की कीमतें कम कर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकता है।

जेएनएस

Tags:    

Similar News