बाइडन का निर्वाचित होने पर सभी को निशुल्क कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराने का वादा

बाइडन का निर्वाचित होने पर सभी को निशुल्क कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराने का वादा

IANS News
Update: 2020-10-24 06:30 GMT
बाइडन का निर्वाचित होने पर सभी को निशुल्क कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराने का वादा
हाईलाइट
  • बाइडन का निर्वाचित होने पर सभी को निशुल्क कोविड-19 वैक्सीन मुहैया कराने का वादा

वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा है कि अगर वह 3 नवंबर के चुनाव में जीत जाते हैं, तो अमेरिका के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन वह निशुल्क उपलब्ध कराएंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को विलिमिंगटन, डेलावेयर में एक भाषण के दौरान बाइडन ने कहा, एक बार हमारे पास सुरक्षित और प्रभावी टीका होने के बाद, यह सभी के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा- चाहे आपका बीमा हो या नहीं हो।

उन्होंने एक बार फिर कोोरनावायरस महामारी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (ट्रंप) वायरस के खिलाफ लड़ाई में हार गए हैं।

पूर्व उपराष्ट्रपति ने 3 नवंबर के चुनाव से पहले आखिरी और अंतिम बार ट्रंप से बहस करने के एक दिन निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया।

बहस में कोरोनोवायरस महामारी एक प्रमुख विषय था।

महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना के अब तक 8,484,991 मामले सामने आ चुके हैं और 223,914 लोगों की मौत हो चुकी है।

वीएवी

Tags:    

Similar News