बिहार : कोरोना के 2,803 नए मरीज मिले, अब तक 232 की मौत

बिहार : कोरोना के 2,803 नए मरीज मिले, अब तक 232 की मौत

IANS News
Update: 2020-07-25 15:01 GMT
बिहार : कोरोना के 2,803 नए मरीज मिले, अब तक 232 की मौत
हाईलाइट
  • बिहार : कोरोना के 2
  • 803 नए मरीज मिले
  • अब तक 232 की मौत

पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में शनिवार को पहली बार एक दिन में 2,000 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले। राज्य में शनिवार को 2,803 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 36,314 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 11 संक्रमितों लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को 2,803 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 36,314 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,688 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 24,520 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67़52 प्रतिशत है।

बिहार में अब तक 4,42,125 नमूनों की जांच की गई है जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान 12,461 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 11कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 232 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार में शनिवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 544 मामले पटना जिले से सामने आए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सामने आए 36,314 मामलों में सबसे अधिक पटना जिले में 5,894 मामले हैं। इसके अलावे भागलपुर के 2,17, मुजफ्फरपुर के 1,568, नालंदा के 1,425, सीवान के 1,219, बेगूसराय के 1,334, गया के 1,470, रोहतास के 1,425, सारण के 1,041, नवादा के 1,037 तथा पश्चिमी चंपारण में 1,008 मामले हैं।

Tags:    

Similar News