बिहार : मास्क नहीं लगाने वालों से वसूले गए 16.97 लाख रुपये

बिहार : मास्क नहीं लगाने वालों से वसूले गए 16.97 लाख रुपये

IANS News
Update: 2020-08-08 13:00 GMT

पटना, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार एहतियाती कदम भी उठा रही है। इस बीच, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। मास्क नहीं पहनने वाले 33,954 व्यक्तियों से अब तक 16 लाख 97 हजार 700 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए हैं।

बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने वाले 5,570 व्यक्तियों से करीब 2. 78 लाख की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।

उन्होंने बताया कि एक अगस्त से शुक्रवार तक मास्क नहीं पहनने वाले 33,954 व्यक्तियों से 16 लाख 97 हजार 700 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं।

बिहार में शनिवार को कोरोना के 3,992 नए मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75,786 हो गई है।

एमएनपी

Tags:    

Similar News