बुंदेलखंड : बांदा में कोरोना संक्रमित 2 और मरीज मिले, संख्या 23 हुई

बुंदेलखंड : बांदा में कोरोना संक्रमित 2 और मरीज मिले, संख्या 23 हुई

IANS News
Update: 2020-05-10 15:00 GMT
बुंदेलखंड : बांदा में कोरोना संक्रमित 2 और मरीज मिले, संख्या 23 हुई

बांदा (उप्र), 10 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित दो और नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इनमें चार मरीज ठीक हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सन्तोष कुमार ने बताया, आठ मई को पांच संदिग्धों के सैंपल जांच के लिये झांसी भेजे गए थे, जिनमें दो मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिनका मेडिकल कॉलेज के विशेष पृथक वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया, नए संक्रमितों में एक व्यक्ति प्रवासी मजदूर है, जबकि दूसरा व्यक्ति पूर्व में संक्रमित महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

सीएमओ ने बताया कि दोनों मरीजों के गांवों को प्रोटोकॉल के मुताबिक सील कर दिया गया है और उनके संपर्क में आये लोगों की पड़ताल की जा रही है। इन नए मरीजों को जोड़कर अब यहां कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 23 हो गयी है, जिनमें चार ठीक हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News