2020 तक चीन का उपग्रह नेविगेशन उत्पादन 4 खरब युआन से अधिक होगा

2020 तक चीन का उपग्रह नेविगेशन उत्पादन 4 खरब युआन से अधिक होगा

IANS News
Update: 2019-09-11 16:00 GMT
2020 तक चीन का उपग्रह नेविगेशन उत्पादन 4 खरब युआन से अधिक होगा

बीजिंग, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। वर्ष 2020 तक चीन का उपग्रह नेविगेशन उत्पादन चार खरब युआन से अधिक होगा।

चेंग चो शहर में आयोजित चीन के पेइतो के अनुप्रयोग सम्मेलन में चीनी उपग्रह नेविगेशन पोजीशनिंग के अध्यक्ष यू शेनछेंग ने कहा कि 2020 तक चीन की पेइतो नेविगेशन व्यवस्था पूरी तरह से स्थापित होगी और वैश्विक सेवा प्रदान करेगी। अनुमान है कि 2020 तक चीन का उपग्रह नेविगेशन उद्योग चार खरब युआन से अधिक होगा।

पेइतो चीन के स्वनिर्मित और स्वतंत्र संचालन की वैश्विक उपग्रह नेविगेशन व्यवस्था है। चीनी उपग्रह नेविगेशन पोजीशनिंग संघ के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2012 से अब तक चीन के उपग्रह नेविगेशन की वार्षिक वृद्धि दर लगभग 20 प्रतिशत बनी हुई है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Similar News