गुजरात में कोरोना के मामले अब 1.16 लाख, अब तक 3,247 मौतें

गुजरात में कोरोना के मामले अब 1.16 लाख, अब तक 3,247 मौतें

IANS News
Update: 2020-09-15 18:30 GMT
गुजरात में कोरोना के मामले अब 1.16 लाख, अब तक 3,247 मौतें
हाईलाइट
  • गुजरात में कोरोना के मामले अब 1.16 लाख
  • अब तक 3
  • 247 मौतें

गांधीनगर, 15 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात में मंगलवार को कोरोना संकमण के 1,349 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,16,345 तक जा पहुंची। साथ ही और 17 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

सितंबर में अब तक कोरोना के 19,910 नए मामले सामने आ चुके हैं। रोजाना औसतन 1,327 नए मामले आ रहे हैं।

मंगलवार को 1,444 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 96,79 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

अहमदाबाद में अब तक 1,765 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। सुरत में 700 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जबकि वडोदरा में वायरस ने 151 लोगों की जान ले ली।

राज्य में कोरोना से अब तक 3,247 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या 16,389 हो गई है, जिनमें 96 गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

एवाईवी/एसजीके

Tags:    

Similar News