मप्र में कोरोना के मामले अब 13,861, अब तक 581 मौतें

मप्र में कोरोना के मामले अब 13,861, अब तक 581 मौतें

IANS News
Update: 2020-07-01 18:30 GMT
मप्र में कोरोना के मामले अब 13,861, अब तक 581 मौतें
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के मामले अब 13
  • 861
  • अब तक 581 मौतें

भोपाल, 1 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 268 नए मरीजों का पता चलने के साथ संक्रमितों की संख्या 13,861 तक जा पहुंची। इसी अवधि में और 9 मरीजों की मौत हो जाने से वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या 581 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में इंदौर से ज्यादा मरीज भोपाल में सामने आए हैं। इंदौर में 25 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13,593 हो गई है। इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 45 नए मरीज सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 4,734 हो गई है तो भोपाल में 41 नए मरीज पाए गए है। कुल संख्या मरीजों की संख्या 2830 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में वायरस से ग्रसित 9 मरीजों ने दम तोड़ा, जिससे मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 581 हो गई है। इंदौर में अब तक 232 मरीजों की मौत हो चुकी है, भोपाल में अब तक 101 मरीजों की मौत हुई है, उज्जैन में 71 और बुरहानपुर में 23 मरीजों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News