मप्र में कोरोना मरीज साढ़े 12 हजार के पार, फिर 8 मौतें

मप्र में कोरोना मरीज साढ़े 12 हजार के पार, फिर 8 मौतें

IANS News
Update: 2020-06-25 16:00 GMT
मप्र में कोरोना मरीज साढ़े 12 हजार के पार, फिर 8 मौतें

भोपाल, 25 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब साढ़े 12 हजार को पार कर गई है, वहीं मौत का आंकड़ा साढ़े पांच सौ के करीब पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में जहां 147 मरीज सामने आए है, वहीं 8 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 147 नए मरीजों के सामने आने से कुल संख्या 12595 हो गई। इंदौर में 46 नए मरीज सामने आने के साथ कुल मरीज 4407 हो गए। राजधानी भोपाल में वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या अब 2,633 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में आठ मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 542 हो गई है। इंदौर में चार मरीजों की मौत होने से वहां मरने वालों की कुल संख्या 211 हो गई है। भोपाल में मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 94 है। महाकाल नगरी उज्जैन में 69 और बुरहानपुर में 23 लोग दम तोड़ चुके हैं।

राज्य में अब तक 9619 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, संक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2434 है।

Tags:    

Similar News