मप्र में कोरोना के मरीज 1 लाख 8 हजार के पार

मप्र में कोरोना के मरीज 1 लाख 8 हजार के पार

IANS News
Update: 2020-09-21 15:30 GMT
मप्र में कोरोना के मरीज 1 लाख 8 हजार के पार
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के मरीज 1 लाख 8 हजार के पार

भोपाल, 21 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख आठ हजार को पार कर गई है। बीते 24 घंटों में 2523 मरीज बढ़े हैं। वहीं 37 मरीजों की मौत होने के साथ 2007 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेामवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2523 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या एक लाख 8167 हो गई है। इंदौर में 419 मरीजों के बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 19 हजार 937 हो गई है। भोपाल में 248 नए मरीजों के आने से कुल मरीजों की संख्या 15 हजार 122 हो गई है।

राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और अब तक 2007 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 37 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक 83 हजार 618 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय मरीजों की संख्या 22 हजार 542 है।

एसएनपी/एसजीके

Tags:    

Similar News