बिहार में कोरोना के मरीज 90 हजार के पार, अब तक 60 हजार हुए चंगा

बिहार में कोरोना के मरीज 90 हजार के पार, अब तक 60 हजार हुए चंगा

IANS News
Update: 2020-08-12 17:01 GMT
बिहार में कोरोना के मरीज 90 हजार के पार, अब तक 60 हजार हुए चंगा

पटना, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 3,741 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,553 हो गई। राज्य में अब तक 60,068 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को 3,741 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 90,553 तक पहुंच गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,029 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 60,068 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 66़ 33 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 92,414 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 12,72,980 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 474 हो गई है।

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में बुधवार को 529 मामले सामने आए हैं, जबकि बेगूसराय में 254, पूर्वी चंपारण में 169, गया में 107, कटिहार में 200, मधुबनी में 169, मुजफ्फरपुर में 160, पूर्णिया में 124, रोहतास में 140, सहरसा में 175 तथा सारण में 148 नए संक्रमित मिले हैं। पटना में अब तक कुल 14,980 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 30,010 सक्रिय मरीज हैं।

एमएनपी/एसजीके

Tags:    

Similar News