मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 32 हजार के करीब, फिर 10 मौतें

मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 32 हजार के करीब, फिर 10 मौतें

IANS News
Update: 2020-07-31 15:00 GMT
मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 32 हजार के करीब, फिर 10 मौतें
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 32 हजार के करीब
  • फिर 10 मौतें

भोपाल, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है और आंकड़ा 32 हजार के करीब पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 838 मरीज सामने आए हैं और इसी अवधि में 10 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 31806 हो गई है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा भोपाल में 208 मरीज सामने आए हैं और मरीजों की कुल संख्या 6313 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 112 मरीजों का इजाफा हुआ है और कुल संख्या 7328 हो गई है।

राज्य में एक तरफ जहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य में बीते 24 घंटों की अवधि में 10 मरीजों की मौत हुई और मौत का आंकड़ा 867 पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 311 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल में अब तक 176 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 614 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 22,217 हो गई है। राज्य में इस समय मरीजों की संख्या 8,668 है।

Tags:    

Similar News