मप्र में कोरोना मरीज 1292 बढ़े, अब तक 1246 मौतें

मप्र में कोरोना मरीज 1292 बढ़े, अब तक 1246 मौतें

IANS News
Update: 2020-08-24 19:00 GMT
मप्र में कोरोना मरीज 1292 बढ़े, अब तक 1246 मौतें

भोपाल, 24 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बीते 24 घंटों में तो 1292 नए मरीज सामने आए, जिससे मरीजों की कुल संख्या साढ़े 54 हजार के करीब पहुंच गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 1246 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 54 हजार 421 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 1292 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 247 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां मरीजों की कुल संख्या 11 हजार 408 हो गई है। इसके अलावा, इंदौर में 129 मरीज मिले और यहां संख्या 9413 हो गई है।

राज्य में बीते 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत होने से वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1246 हो गई है। सबसे ज्यादा 364 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल में अब तक 263 मरीजों की मौत हुई है।

एसडीपी/एसजीके

Tags:    

Similar News