कोरोना का क्लेश : तिहाड़ जेल में कैदियों से मुलाकात पर 31 मार्च तक लगी पाबंदी

कोरोना का क्लेश : तिहाड़ जेल में कैदियों से मुलाकात पर 31 मार्च तक लगी पाबंदी

IANS News
Update: 2020-03-18 17:01 GMT
कोरोना का क्लेश : तिहाड़ जेल में कैदियों से मुलाकात पर 31 मार्च तक लगी पाबंदी
हाईलाइट
  • कोरोना का क्लेश : तिहाड़ जेल में कैदियों से मुलाकात पर 31 मार्च तक लगी पाबंदी

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना से बचाव के उपायों के तहत तिहाड़ जेल ने भी कई कारगर कदम उठाए हैं। अब तक हर जेल में एक आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई थी।

जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बुधवार देर रात कहा कि 19 मार्च 2020 से कैदियों की उनके अपनों से होने वाली मुलाकात पर भी पाबंदी लगा दी है। यह कदम एहतियातन उठाया गया है। पाबंदी आगामी 31 मार्च 2020 तक जारी रहेगी।

दिल्ली जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने आईएएनएस से कहा, अब तक कैदी सप्ताह में दो बार परिवार वालों से नियमानुसार जेल परिसर में बने मुलाकात केंद्र में भेंट कर लेते थे। कोरोना की समस्या के चलते फिलहाल 31 मार्च तक इस मुलाकात पर पूर्णत: पाबंदी होगी।

जेल महानिदेशक ने आगे कहा, कैदियों को कानूनी सलाह-मशविरे के लिए अपने वकीलों से मिलने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। हां पाबंदी के दौरान जेल में बंद कैदी परिवार वालों से रोजाना पांच मिनट फोन पर बात कर सकेंगे। इसके लिए कैदियों को वे दो नंबर पहले से ही जेल को मुहैया कराने होंगे, जिन फोन नंबरों पर उन्हें अपनों से बात करनी है।

Tags:    

Similar News