ईरान में कोविड के मामलों की संख्या 900,000 के पार

ईरान में कोविड के मामलों की संख्या 900,000 के पार

IANS News
Update: 2020-11-26 14:01 GMT
ईरान में कोविड के मामलों की संख्या 900,000 के पार
हाईलाइट
  • ईरान में कोविड के मामलों की संख्या 900
  • 000 के पार

तेहरान, 26 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कोविड-19 के 13,961 मामलों की पुष्टि की है, जिसके साथ देशभर में मामलों की संख्या 908,346 हो गई है।

ईरान में स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदत लारी ने अपनी दैनिक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि महामारी से यहां अब तक 46,689 लोगों की जानें चली गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में मृत 482 लोग भी शामिल हैं।

लारी ने आगे कहा, अब तक कुल 633,275 लोग इससे उबर चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस वक्त यहां गहन चिकित्सा विभाग में 5,849 लोग हैं।

प्रवक्ता के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, गुरुवार तक ईरान में वायरस के लिए अब तक हुए परीक्षणों की संख्या 5,955,724 तक पहुंच गई है।

लारी ने सूचित करते हुए कहा कि इस वक्त ईरान के 27 प्रांतों में संक्रमण का काफी ज्यादा प्रसार है।

ईरान में कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि 19 फरवरी को हुई थी।

एएसएन/एसजीके

Tags:    

Similar News