आगरा के डीएम बोले, प्रियंका का दावा सही नहीं

आगरा के डीएम बोले, प्रियंका का दावा सही नहीं

IANS News
Update: 2020-06-23 09:00 GMT
आगरा के डीएम बोले, प्रियंका का दावा सही नहीं

लखनऊ, 23 जून (आईएएनएस)। आगरा के जिलाधिकारी ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के एक ट्वीट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि शहर में 48 घंटों के भीतर 28 मौतें हुई हैं।

डीएम प्रभु नारायण तिवारी ने प्रियंका गांधी को ईमेल किए गए एक पत्र में कहा कि ये दावे आधारहीन और भ्रामक हैं।

पत्र में यह भी कहा गया, कोरोना योद्धा महामारी के प्रसार की जांच के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और इस तरह की खबरों से उनका मनोबल कम होगा और साथ ही आम आदमी पर भी इनका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

जिला अधिकारी ने प्रियंका से 24 घंटे के भीतर एक शुद्धिपत्र जारी करने को कहा, ताकि लोगों को सच्चाई का पता लग सके।

उन्होंने कहा कि पिछले 109 दिनों में आगरा में 1,139 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 79 की मौत हुई है।

उन्होंने कहा, 48 घंटे में 28 मौतों की खबर पूरी तरह से झूठ है।

Tags:    

Similar News