गौतमबुद्धनगर : कोरोना के 65 नए मामले

गौतमबुद्धनगर : कोरोना के 65 नए मामले

IANS News
Update: 2020-08-08 16:30 GMT
गौतमबुद्धनगर : कोरोना के 65 नए मामले

गौतमबुद्धनगर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोना के 65 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान 31 मरीज स्वस्थ्य भी हुए।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा राज्य रिपोर्ट साझा की गई, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 65 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए तो वहीं आज 31 मरीज स्वस्थ भी हुये। जिसके बाद अब तक जिले में अब तक कुल 4888 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। 937 मरीजों का इलाज जिले के अलग अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जिले में अब तक कुल संक्रमण के 5868 मामले कुल सामने आ चुके हैं। यदि जिले में पिछले 1 महीने की बात करें तो 8 जुलाई तक संक्रमण के कुल 3010 मामले थे। यानी कि जिले में एक महीने के दौरान कुल 2858 संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं। जो कि आज की तरीक से लगभग दो गुना है।

हालांकि राहत की खबर ये रही कि जिले में 8 जुलाई तक कोरोना संक्रमण से 30 मरीजों की मृत्यु हुई थी। वहीं जिले में अब तक कुल 43 मरीजों की मृत्यु हुई है। यानी कि एक महीने अंतराल में कुल 13 मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से हुई हैं।

जिले में 8 जुलाई को एक्टिव मरीजों की संख्या 969 थी, वहीं आज भी 937 एक्टिव मरीज है।

एमएसके

Tags:    

Similar News