उत्तराखण्ड में कोरोना योद्घाओं को सरकार देगी बीमा सुविधा

उत्तराखण्ड में कोरोना योद्घाओं को सरकार देगी बीमा सुविधा

IANS News
Update: 2020-03-26 04:30 GMT
उत्तराखण्ड में कोरोना योद्घाओं को सरकार देगी बीमा सुविधा
हाईलाइट
  • उत्तराखण्ड में कोरोना योद्घाओं को सरकार देगी बीमा सुविधा

देहरादून, 26 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्घाओं को सरकार जीवन बीमा की सुविधा देगी। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं देने पर भी विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हर हाल में जीतना है। यह सरकार की प्रतिबद्घता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य कार्मिक, स्थानीय निकायों के पर्यावरण मित्र, वाहनों के चालक, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी समेत सरकारी-गैर सरकारी क्षेत्र के लोग पूरी संजीदगी से जुटे हैं। इन सभी का जीवन बीमा होगा।

उन्होंने बताया कि वह चाहे सरकारी कर्मचारी हों, संविदाकर्मी हों या आउटसोर्स अथवा अन्य, सभी इससे आच्छादित होंगे। कोरोना वॉरियर्स को अधिकतम सुविधाएं देने की भी सरकार कोशिश करेगी। सरकार की कोशिश है कि कोरोना वॉरियर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं।

Tags:    

Similar News