हुवेई ने 5 रियर कैमरों वाले स्मार्टफोन का पेटेंट कराया : रिपोर्ट

हुवेई ने 5 रियर कैमरों वाले स्मार्टफोन का पेटेंट कराया : रिपोर्ट

IANS News
Update: 2020-09-13 11:01 GMT
हुवेई ने 5 रियर कैमरों वाले स्मार्टफोन का पेटेंट कराया : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • हुवेई ने 5 रियर कैमरों वाले स्मार्टफोन का पेटेंट कराया : रिपोर्ट

बीजिंग, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवेई ने एक नए स्मार्टफोन को पेटेंट कराया है, जिसमें पांच रियर कैमरे हैं।

इस फोन की खासियत यह है कि बैक में पांच कैमरों के अलावा फ्रंट में अंडर स्क्रीन सेल्फी कैमरा है।

लेट्सगोग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक टेक जाएंट ने सीएनआईपीए के समक्ष डिजाइन का पेटेंट पेश किया है।

पेटेंट में 24 प्रॉडक्ट स्केच भी है। इसमें स्मार्टफोन के पूरे डिजाइन का जिक्र है।

इस फोन के बाएं हिस्से को बिल्कुल खाली रखा गया है और दाएं हिस्से में वॉल्यूम राकर्स और पावर बटन हैं।

निचले हिस्से में यूएसबी टाइप सी चार्जिग पोर्ट है और एक लोन स्पीकर ग्रिल है, जबकि टॉप में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक तथा माइक्रोफोन है।

हाल ही में हुवेई ने ऑल स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉक टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स के लिए पेटेंट दाखिल किया है।

इन फोन्स के माध्यम से यूजर्स बिना फोन के अनलॉक किए मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।

जेएनएस

Tags:    

Similar News