वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 5.43 करोड़ से अधिक हुए

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 5.43 करोड़ से अधिक हुए

IANS News
Update: 2020-11-16 03:30 GMT
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 5.43 करोड़ से अधिक हुए
हाईलाइट
  • वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 5.43 करोड़ से अधिक हुए

वाशिंगटन, 16 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.43 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 1,316,130 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 54,320,021 हो गई और मौतों की संख्या 1,316,133 तक पहुंच गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक कोविड प्रभावित देश है। यहां कुल 11,029,470 मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण से 246,129 मृत्यु हुई है।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 8,814,579 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 129,635 हो गई।

वहीं 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (5,863,093), फ्रांस (1,915,713), रूस (1,910,149), स्पेन (1,458,591), ब्रिटेन (1,372,884), अर्जेंटीना (1,310,491), कोलंबिया (1,198,746), इटली (1,178,529) और मेक्सिको (1,003,253) है।

कोविड से हुई मौतों के हिसाब से अमेरिका के बाद ब्राजील 165,798 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (98,259), ब्रिटेन (52,026), इटली (45,229), फ्रांस (42,601), ईरान (41,493), स्पेन (40,769), पेरू (35,436), अर्जेंटीना (35,177), कोलंबिया (34,031), रूस (32,885) और दक्षिण अफ्रीका (20,241) है।

एमएनएस

Tags:    

Similar News