कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कश्मीर में फिर से लॉकडाउन

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कश्मीर में फिर से लॉकडाउन

IANS News
Update: 2020-07-22 11:31 GMT
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कश्मीर में फिर से लॉकडाउन
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कश्मीर में फिर से लॉकडाउन

श्रीनगर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार शाम से लेकर सोमवार तक उत्तरी कश्मीर के बांदीपोर को छोड़कर कश्मीर के सभी रेड जोन जिलों में सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

घाटी में कोरोनावायरस मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आज (बुधवार) शाम 6 बजे से 27-7-2020 तक कश्मीर डिवीजन के सभी रेड जिलों (बांदीपोरा को छोड़कर) में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

हालांकि, दिशानिर्देशों के अनुसार कृषि और निर्माण गतिविधियां जारी रहेंगी और माल वाहक, ईंधन टैंकरों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी।

बयान में कहा गया है, डीएमआरआर दिशानिर्देशों के अनुसार कृषि, बागवानी और निर्माण गतिविधियां जारी रहेंगी। माल वाहक / एलपीजी गैस और तेल टैंकरों को भी आने-जाने की अनुमति रहेगी।

कश्मीर में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 15,000 से भी अधिक है, जबकि यहां इस वायरस से अबतक 263 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News