भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक लगभग 35 हजार मामले आए सामने

भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक लगभग 35 हजार मामले आए सामने

IANS News
Update: 2020-07-17 05:30 GMT
भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक लगभग 35 हजार मामले आए सामने
हाईलाइट
  • भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक लगभग 35 हजार मामले आए सामने

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में पिछले तीन दिनों में नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा करीब दस लाख तक पहुंचने के कगार पर है।

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है।

बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के सर्वाधिक 34,956 मामले दर्ज किए गए हैं और 687 मौतें हुई हैं, जिसके चलते कुल 25,602 मौतों के साथ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,03,832 तक पहुंच गया है।

मंगलवार (जुलाई 14) से शुक्रवार तक, महज तीन दिनों के अंदर ही नए मामलों की कुल संख्या एक लाख से अधिक तक पहुंच गई है। 14 जुलाई को भारत ने नौ लाख मामलों के आंकड़े को पार कर लिया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतम 6,35,757 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जो सक्रिय मरीजों की संख्या 3,42,473 से लगभग दोगुना है। रिकवरी रेट 63.33 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि, भारत अब भी अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है।

पिछले 24 घंटों में 3,33,228 नमूनों का परीक्षण किया गया क्योंकि परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क का विस्तार निरंतर जारी है। अब तक, 1,206 से अधिक प्रयोगशालाओं ने लोगों को कोरोनावायरस परीक्षणों से गुजरने में सक्षम बनाया है।

Tags:    

Similar News