भारत में डाउन हुआ माइक्रोसॉफ्ट टीम्स

भारत में डाउन हुआ माइक्रोसॉफ्ट टीम्स

IANS News
Update: 2020-07-22 10:00 GMT
भारत में डाउन हुआ माइक्रोसॉफ्ट टीम्स
हाईलाइट
  • भारत में डाउन हुआ माइक्रोसॉफ्ट टीम्स

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में बुधवार को लाखों यूजर्स का माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन टूल टीम्स डाउन हो गया, जिस कारण कोविड-19 महामारी के दौरान छात्र ऑनलाइन क्लासेज में शामिल नहीं हो पाए।

आउटेज मॉनीटर पोर्टल डाउन डिटेक्टर के अनुसार, करीब 68 प्रतिशत यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि वे सर्वर कनेक्शन में समस्या का सामना कर रहे थे, वहीं 28 प्रतिशत यूजर्स को लॉग इन करने में परेशानी हुई, जबकि तीन प्रतिशत को वेबसाइट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक समस्या को रिपोर्ट नहीं किया है।

यह आउटेज तब शुरू हुआ जब हजारों स्कूल सुबह नौ बजे से अपराह्न् एक बजे तक के अपने ऑनलाइन क्लासेज में थे।

नोएडा में कई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने घर पर टीम्स के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज में शामिल होने में कठिनाई महसूस की।

वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने बीते फरवरी में पुष्टि की थी कि तकनीकी दिग्गज एक महत्वपूर्ण सिक्योरिटी सर्टिफिकेट को रीन्यू करना भूल गए थे, जिससे टीम्स डाउन हो गई थी।

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में बताया था कि टीम्स 7.5 करोड़ दैनिक यूजर्स तक पहुंच गई है, जो मार्च के शुरुआती दिनों में दोगुना से अधिक है।

Tags:    

Similar News