नेपाल में एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज

नेपाल में एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज

IANS News
Update: 2020-09-01 06:34 GMT
नेपाल में एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज
हाईलाइट
  • नेपाल में एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले दर्ज

काठमांडू, 31 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल में एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। साथ ही एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें भी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 14 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही नेपाल में मरने वालों की कुल संख्या 221 हो गई है।

इससे पहले शनिवार और रविवार को 12-12 मौतें दर्ज हुई थी।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नेपाल में रविवार को 1,221 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो अब तक के एक दिन में दर्ज किए गए मामलों में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही नेपाल में कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 38,561 हो गई है।

नेपाल में कोरोनावायरस से पहली मौत 16 मई को दर्ज हुई थी जब 29 साल के एक महिला की इस बीमारी से मौत हो गई थी।

एसकेपी

Tags:    

Similar News