महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले 10 हजार के पार, 334 मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले 10 हजार के पार, 334 मौतें

IANS News
Update: 2020-08-05 19:00 GMT
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले 10 हजार के पार, 334 मौतें

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना से 334 मौतें हो गईं। एक दिन में मौतों का यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 10 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य में इससे पहले, 1 अगस्त को 322 मौतें हुई थीं। अब एक दिन में संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आने का भी एक रिकार्ड कायम हो गया है। हालांकि 30 जुलाई को इससे ज्यादा 11,147 नए मामले आए थे।

बुधवार को और 334 मौतें होने के साथ राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 16,476 हो गई। यह देश में सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 65.37 फीसदी थी, जो घटकर 65.25 हो गई है।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News